मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : शहर में कोविड -19(Covid -19)वायरस के मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं। प्रशासन की तरफ से संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए रविवार को बाजार बंद करने के बाद भी 4 नए केस सामने आए है । नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में 4 व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव अब पाया गया है। इसमें चांदमारी तलैया निवासी 36 साल की महिला, शास्त्री नगर निवासी 36 साल के पुरुष, पुलिस कॉलोनी मद नमहल निवासी 55 साल के पुरुष तथा सिंधी कैम्प के पास निवासी दो दिन पहले संक्रमित पाये गये व्यक्ति के 70साल के बड़े भाई शामिल हैं। इन सब को मिलाकर जबलपुर में अभी तक मिले कोरोना(Corona) संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई है । इन में से 215 स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं।अभी तक जिले में 10 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। अभी जबलपुर में कोरोना संक्रमित के एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 51 हैं।
मास्क न पहनने वालों से 3 हजार जुर्माना वसूला
कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, इसके बाद भी कई लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।ये लोग गमछा, रुमाल आदि का भी उपयोग भी नहीं कर रहे है। नगर निगम(Nagar Nigam) की टीम ने मदन महल चौक, कछपुरा, गौतम मढिय़ा, गढ़ा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। इन 33 लोगों से 3 हजार रुपए से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूल की गई है। अपर आयुक्त राकेश अयाची(Rakesh ayachi) ने कहा कि सभी को मास्क लगाने निर्देशित दिया गया है। कार्रवाई में सहायक अतिक्रमण अधीक्षक सागर बोरकर, मुन्नाा खान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष गौर शामिल थे।