इस महामारी के दौर में प्रशासनिक अधिकारी खदानें चालू करने की दे रहे हैं अनुमति,

 

 मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट:-  एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ने का प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी खदान चालू करने की अनुमति दे रहे हैं. अधिकारी खदान चालू करने की अनुमति देकर आखिर क्यों आम जनता को मौत के मुंह मे धकेलने का कार्य कर रहे हैं।
जंहा एक ओर टोटल लॉक डाउन किया जा रहा है. 
प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री महोदय  कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के प्रति प्रयासरत है कि कैसे इस पर नियंत्रण पाया जाए,
वही दूसरी ओर खदानें और फैक्ट्रियां चालू करने की अनुमति  देकर  ये प्रशानिक अधिकारियों  क्या साबित करना चाहते हैं।

एक ओर जंहा टोटल लकडाउन में दवाइयां और आवश्यक सामग्री तक जैसे संस्थान भी कुछ घण्टो के लिए खोले जा रहे हैं वही ये अधिकारी खदान मालिकों के पत्रों पर अनुमति देकर जनता के प्राणों का  सौदा क्यो कर रहे है।।माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इस तरह के निर्णयों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

Exit mobile version