कोरोना के संदिग्ध ने सफदरजंग अस्पताल से कूदकर दी अपनी जान

कोरोना के संदिग्ध ने सफदरजंग अस्पताल से कूदकर दी अपनी जान

कोरोना का कहर और डर लोगो के मन में इस कदर बैठ चुका है कि कोविड-19 के एक संदिग्ध मरीज ने बुधवार को सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके तुरंत बाद उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने शख्स की आयु 35 साल बताई है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसकी उम्र 23 साल बताई.

अस्पताल में क्या हुआ था ?

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था और उसे पृथक वार्ड में रखा गया था. जांच के लिए उसके नमूने पहले ही ले लिए गए थे. सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति ने पृथक वार्ड को जबरन खोला और इमारत से छलांग लगा दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यह व्यक्ति पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रह रहा था और बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उसने सिरदर्द की शिकायत की. मंत्रालय ने बताया कि उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां वह रात करीब नौ बजे पहुंचा. उसे जांच के लिए अस्पताल की सातवीं मंजिल पर ले जाया गया. जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला.

 

Exit mobile version