सभी खबरें

Corona Returns : MP में लगेगा Total Lockdown? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान 

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने शासन सहित प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार लगातार सख्त फ़ैसले ले रहीं हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में जहां संक्रमण ज़्यादा है वहां संडे लॉकडाउन लगाया गया हैं। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगोन, रतलाम, खंडवा और विदिशा में भी प्रकरण बढ़ रहे हैं। रविवार टोटल लॉकडाउन के बावजूद मध्य प्रदेश (MP) में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आ रही हैं। दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा हैं।

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इन हालात को देखते हुए लगातार एक्टिव हैं। बुधवार को भी सीएम ने कोरोना संक्रमण के ताज़ा हालात की समीक्षा के लिए आला अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक में लॉकडाउन की सीमा और समय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि आर्थिक गतिविधियां किसी भी तरीके से प्रभावित ना हों इसका ध्यान रखा जा रहा हैं। यही कारण है कि सिर्फ संडे लॉकडाउन लगाया गया। उन्होंने समीक्षा बैठक में कोरोना लेकर जागरूकता अभियान तेज करने के भी निर्देश दिए हैं। 

वहीं, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी लॉक डाउन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा राज्य में कोरोना के हालात को लेकर सरकार वेट एंड वॉच की स्थति में हैं। अभी सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। दस दिन बाद सरकार तय करेगी कि आगे क्या कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सक्षम चाहते हैं कि कोरोना ना हो और निर्धन चाहते है लॉक डाउन ना हो। सरकार दोनों के बीच का रास्ता तलाश रही हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा की फिलहाल टोटल लॉकडाउन नहीं होगा। आगे हालात को देखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा। अभी प्रदेश में कोरोना से मृत्युदर काफी कम हैं। एमपी में पर्याप्त मात्रा में बेड और दवाइयां उपलब्ध हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button