पुरी के जगन्नाथ मंदिर में औरंगज़ेब ने 328 साल पहले जो किया, उसी इतिहास को कोरोना ने दोहराया

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में औरंगज़ेब ने 328 साल पहले जो किया, उसी इतिहास को कोरोना ने दोहराया

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आज तक यानि कि 328 सालों में कभी भी भक्तों को दर्शन करने का मौका मिल जाता था लेकिन अब ऐसा नही हो सकता है कोरोना ने औरंगज़ेब के इतिहास को एक बार फिर दोहरा दिया है जी हां जगन्नाथ कल्चर विशेषज्ञ सुरेंद्र मिश्र का कहना है कि, “328 साल पहले यानी 1692 में मुग़ल शासक औरंगज़ेब के आदेश पर एकराम ख़ान ने पुरी मंदिर पर हमला किया था जिसके बाद पुरी में मौजूद ये तीर्थ स्थल जगन्नाथ मंदिर बंद हुआ था.” वही एक बार फिर 328 साल के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोरोना वायरस की वजह से फैली विश्व भर में महामारी को रोकने के लिए सारे मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे,चर्च सब कुछ यानि भीड़ इकट्ठा होने वाली हर जगह को पूरी तरह से बंद कर दिया जा रहा है बता दें कि ओडिशा सरकार के आदेश के बाद पुरी का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर 328 साल में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है।

 

Exit mobile version