Corona In Satna : प्रशासन कि लापरवाही के कारण सतना पहुंचा कोरोना वायरस

सतना से सैफी खान कि रिपोर्ट 

इंदौर से आये रासुका के दो बंदी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अंदेशा होने के कारण इनकी एडवांस्ड ट्रेसिंग पहले से ही करा ली गई थी। इनके संपर्क में आने वाले जेल और पुलिस के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है। इनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

मध्यप्रदेश सरकार की गंभीर लापरवाही के चलते सतना जिले में कोरेना वाइरस ने दस्तक दे दी है। और अब इसे उपहार स्वरूप रीवा जिले में भी भेजा जा रहा है। जब सरकार को पता था कि इंदौर शहर कोरेना का हॉट इस्पोट है तो फिर क्यों जानबूझकर इस प्रकार की लापरवाही की गई। 

जिलेवासियों को घबराने की आवश्यकता नही है। क्योकि ये दोनों बंदी स्थानीय समाज से संबंधित नही है। ये बाहर से आये हैं।संदिग्ध होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से इन्हें शुरू से ही अलग रखा गया था। संक्रमण से बचाव के लिए इन्हें जिला अस्पताल भी नही लाया गया। जेल में ही इनकी सेम्पलिंग कराई गई है। लिहाजा जिले में संक्रमण का कोई खतरा नही है।     
यदि बहुत आवश्यक नही हुआ तो इनके कारण जिले में कोई विशेष पाबंदी भी नही लगाई जाएगी।

Exit mobile version