सिहोरा: हरदुआ बंधा मझौली तहसील में पॉजिटिव मिले बुजुर्ग की पत्नी भी हुई कोरोना पॉजिटिव..

 

सिहोरा:– मझौली तहसील के हरदुआ बंधा में गुरुग्राम को लौटे बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके संपर्क में आए 14 लोगों के  सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उसमें उस बुजुर्ग की पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकली। बाकी 13 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। रविवार दोपहर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित पॉजिटिव महिला को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के सुख सागर कोविड-19 सेंटर भेज दिया गया है। 
 मालूम रहे कि हरदुआ बना मैं रहने वाला 54 वर्षीय बुजुर्ग 12 जून को अपने गांव वापस लौटा था। जिस के सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन बाद लिए थे। 18 जून की शाम को जबलपुर मेडिकल कॉलेज से मिली जांच रिपोर्ट में संबंधित बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकला था। बुजुर्गों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री निकालने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उसके संपर्क में आए परिवार के 14 लोगों के सैंपल उसी दिन लिए थे।
38 साल उम्र है महिला की, सभी लोग घर में थे क्वारंटाइन : पहले से कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की पत्नी की उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है। संबंधित महिला को रविवार सुबह मेडिकल के सुख सागर कोविड-19 सेंटर से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम जबलपुर ले गई है। जिन 14 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले ने दिए थे उसमें इस महिला को छोड़कर बाकी 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 17 जून से ही यह सभी लोग घर में होम क्वॉरेंटाइन थे।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा गांव : 38 वर्षीय महिला के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पारस ठाकुर के साथ स्वास्थ विभाग का मामला हरदुआ बधा गांव पहुंचा और परिवार के लोगों को आवश्यक निर्देश दिए। निर्देश में कहा गया है कि वे अपने घर में ही रहे और लोगों से किसी भी तरह का मेलजोल या आना-जाना बिल्कुल ना करें। एहतियात के तौर पर पुलिस का अमला और ग्राम कोटवार की तैनाती संबंधित पॉजिटिव मिली बुजुर्ग के घर के सामने तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version