इंदौर में कोरोना का बढ़ता मीटर, इतनी पहुंची मरीजों की संख्या
मध्यप्रदेश में कोरोना का मीटर लगातार बढ़ता जा रहा है. कल यानी शुक्रवार को इंदौर मे 145 नए मरीज मिले. जिले में अब तक 116500 मरीजों का टेस्ट हो चुका है. वहीं जीएसी का क्लर्क कोरोना पॉजिटिव निकला है जिसके बाद ऑफिस कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है.. भोपाल में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहा है. कलेक्टर अविनाश लावनिया ने कहा कि जहां संक्रमण और लापरवाही बढ़ रही है वहां विशेष लॉकडाउन किया जाएगा.
वही बात अगर उज्जैन की करें तो उज्जैन में संक्रमण दर बढ़ी है लेकिन मृत्यु दर घटी हुई है. अगर पिछले 20 दिन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो 20 दिनों में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है..
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 34820 कोरोना मरीज मिले हैं. देश में अब तक मरीजों का आंकड़ा10.40लाख हो चुका है.. शुक्रवार को देश में कुल 676 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 26285 मरीजों ने दम तोड़ दिया है..