Corona Morning Updates: जानिए कौन से देश में कितना पहुंचा संक्रमण और मौत का आंकड़ा
सबसे पहले बात अमेरिका की,क्योंकि यहां संक्रमितों की संख्या बेहद ज्यादा है
- अमरीकी में 14 हज़ार से ज़्यादा मौतें
- अमरीका में संक्रमण के 430,376 मामलें
इटली
- इटली में 17 हज़ार से अधिक मौतें
- अब तक संक्रमण के 139422 मामले सामने आ चुके हैं.
स्पेन
- स्पेन में करीब डेढ़ लाख लोग संक्रमित
- मरने वालों की संख्या 14 हज़ार के पार है. यहां अब तक 148,220 मामले सामने आ आए हैं.
भारत
- भारत में पांच हज़ार से अधिक मामले
- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 166 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है और 410 लोगों का इलाज किया जा चुका है.
तुर्की
- 812 की मौत
- तुर्की में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4117 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही यहां मरने वालों की कुल संख्या 812 हो गई है. देश में कुल संक्रमित मामले 38226 हैं.
- यहां 1846 लोगों का इलाज किया जा चुका है.
ब्रिटेन
- ब्रिटेन में बुधवार को 900 से अधिक मौतें
- ब्रिटेन में बुधवार को सबसे अधिक मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया. एक दिन में यहां 938 लोगों की मौत हुई जिससे कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 7097 पहुंच गया.