Corona Live Updates: पीएम बैठक में केजरीवाल और ठाकरे ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही
पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल यानि कि 21 दिन के लिए घोषित किया थआ लेकिन कुछ राज्यों की सरकार का पीएम बैठक के दौरान बयान सामने आया जिसमें उन्होनें पीएम मोदी से ल़ॉकडाउन को 30 अपैल तक बढ़ाने की मांग की है।
निज़ामुद्दीन मकरज़ से निकले लोगों का पता लगने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या में अचानक इज़ाफा हुआ जिसके कारण दिल्ली में तादाद बहुत बढ़ चुकी है और अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस वक्त लॉकडाउन खोलना जायज नहीं है. लॉकडाउन अगर खोलना भी है तो किन शर्तों पर इसकी चर्चा होनी चाहिए.साथ ही महाराष्ट्र में भी संक्रमितों और मौत का आंकड़ा से अछूता नही है जिसको देखते हुए उद्धव ठाकरे ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की बात कही है साथ ही सीएम केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ही लॉकडाउन पर फैसला ले जो सभी राज्य को मान्य होगा.वही पीएम मोदी का कहना है कि जो भी राज्य सरकार का निर्णय या सुझाव होगा उसपर अमल किया जाएगा. बैठक में पीएम मोदी मास्क लगाकर पहुंचे हैं. उन्होंने साफ संदेश देने की कोशिश की है कि मास्क का इस्तेमाल कोरोना की लड़ाई में किया जाए. बता दें कि दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.