भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) की रफ्तार अब तेज़ी के साथ बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 8 हज़ार 167 हो गई। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 2007 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।वहीं, राज्य में अब कोरोना एक्टिव केस (Active Cases) की संख्या 22542 हो गई हैं।
बता दे कि इन चार महानगरों (इंदौर, भोपाल, ग्वालियर औए जबलपुर) में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन इंदौर से सबसे ज़्यादा मामलें सामने आ रहे हैं। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में सोमवार को 419 मरीज़ मिले हैं। जबकि, राजधानी भोपाल (Bhopal) 248 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा ग्वालियर (Gwalior) में 220 और जबलपुर (Jabalpur) में 251 नए मामले सामने आए हैं।
लगातार बढ़ रहे मामलों ने शासन प्रशासन की चिंता को और बढ़ा दिया हैं। इसी बीच इन चार महानगरों के कलक्टरों (Collector's) के बड़े बयान सामने आए हैं।
किस कलेक्टर ने क्या कहा जानिए यहां
संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन उसी अनुपात में इलाज की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। लंबे लॉकडाउन (Lock Down) की जरूरत नहीं हैं। व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर बाजार शाम छह बजे बंद करने, रविवार (Sunday) के साथ शनिवार को अवकाश रखने या बाजारों में लेफ्ट-राइट या ऑड-ईवन (Left Right and Odd Even) जैसे विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं।
इंदौर कलेक्टर – मनीष सिंह
बाजारों में भीड़ कम करने के लिए जरूरी सेवाओं को छोड़कर, बाकी अन्य दुकानों को रात आठ बजे बंद करने का आदेश 144 (Section 144) में जारी किया हैं। अभी हमारा पूरा ध्यान सैम्पलिंग और अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर हैं।
भोपाल कलेक्टर – अविनाश लवानिया
त्योहारों (Festivals) को लेकर प्रदेश स्तर से जो गाइडलाइन (Guidelines) जारी की गई है, उसका पालन कराएंगे। लोकल लेवल पर अलग से कोई प्लानिंग नहीं हैं। लॉक डाउन से ज्यादा जरूरी है कि लोग संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन करें।
ग्वालियर कलेक्टर – कौशलेन्द्र विक्रम सिंह
शहर में कुछ व्यापारिक क्षेत्रों को स्वप्रेरणा से बंद रखा हैं। कुछ ने व्यापार का समय घटा दिया हैं। रविवार को खुद लॉकडाउन रखते हैं। लॉकडाउन की अपेक्षा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन और मास्क अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए।
जबलपुर कलेक्टर – कर्मवीर शर्मा