Corona: भारत ने चीन को भेजा 15 टन राहत सामाग्री, 119 भारतीयों को वुहान से निकालकर लाया गया दिल्ली

Corona: भारत ने चीन को भेजा 15 टन राहत सामाग्री, 119 भारतीयों को वुहान से निकालकर लाया गया दिल्ली
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से प्रभावित पूरे विश्व में संकट हर रोज़ मंडरा रहा है लेकिन इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग चीन में ही प्रभावित है जिसकी वजह से हाल ही में चीन के वुहान से 119 भारतीयों और अन्य देशों के पांच नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान दिल्ली लौट आया है.साथ ही चीन को 15 टन राहत सामग्री के साथ यह विमान गया यानि कि कल रवाना हुआ था. भारत ने बीते 28 दिनों में कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र से अपने 850 से अधिक नागरिकों को विशेष विमान के ज़रिए सुरक्षित निकाला है. भारत ने मित्र देशों के भी 45 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित निकाला है. कोरोना का संकट झेल रहे चीन के लिए मेडिकल उपकरण और राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का C17 विशेष विमान वुहान पहुंचा था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहत सामग्री की खेप को मुश्किल की घड़ी में चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता की मजबूत अभिव्यक्ति करार दिया. सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान करीब 15 टन मेडिकल सहायता लेकर चीन पहुंचा जिनमें मास्क, ग्लब्स और अन्य चिकित्सा उपकरण थे. बता दें कि चीन में फैले इस वायरस की वजह से अब तक 2,700 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,000 इससे प्रभावित हैं.