कोरोना ने थामा हॉलीवुड एक्टर टॉम और पत्नी विल्सन का हाथ, दोनो ने ट्वीट कर दी जानकारी
चीन से निकला कोरोना और दुनिया के 117 देशों में बनाई अपनी पैठ, और अब जाकर इसने हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ने हाल ही ये अनाउंस किया कि वो और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टॉम और उनकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में फिल्म एल्विस प्रिस्ले के प्रोडक्शन के ऑस्ट्रेलिया में थे जहां इस वायरस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
क्या किया टॉम ने ट्वीट
— Tom Hanks (@tomhanks) March 12, 2020
टॉम ने कहा, “मैं और रीटा ऑस्ट्रेलिया में हैं. हमें थोड़ी थकान महसूस हुई. थोड़ी सर्दी भी लगी साथ ही शरीर में दर्द भी था. रीटा को ठंड भी लग गई और बुखार भी था. सब कुछ सही करने के लिए हमनें टेस्ट कराया जैसा कि अभी दुनिया में हो रहा है. हमनें कोरोना वायरस के लिए अपना टेस्ट कराया और हम उसमें पॉजिटिव पाए गए.” सूत्रों के मुताबिक फिल्म से जुड़े लोगों में सिर्फ टॉम और विल्सन ही हैं जिन्हें ये बीमारी हुई है. अभी फिल्म प्री-प्रोडक्शन लेवल में है यानि कैमरों का रोल होना अभी बाकी है और शूटिंग की तैयारी चल रही है. फिल्म के डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स का अभी इस वायरस का परीक्षण कराना बाकी है.