मप्र के इन चार महानगरों में जारी है Corona का कहर, हर रोज़ मिल रहे है 100 से ज़्यादा नए मामलें
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में अभी भी कोरोना का संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। हर रोज़ प्रदेश में कोरोना के 800-900 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बात करे बीते 24 घंटे की तो यहां 976 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हजार 351 हो गई।
राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर ये चार महानगर ऐसे है जहां हर रोज़ ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर जिले में 179, भोपाल में 114, ग्वालियर में 97 और जबलपुर में 91 नए मामले सामने आए हैं। जबकि अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।
हालांकि, राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक 36 हजार 475 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश की रिकवरी रेट 75.4 प्रतिशत हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीज 10 हजार 717 हैं तथा तुलनात्मक दृष्टि से देश में मध्यप्रदेश का 16वां स्थान हैं।