मप्र में कोरोना का कहर जारी, राजधानी भोपाल के हालात भी चिंताजनक, 30 हज़ार के पार हुए मामलें
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) बेकाबू होता जा रहा हैं। आए दिन चौका देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बता दे कि अब तक रोज़ करीब 700 या 700 से अधिक मामले (Cases) प्रदेश से सामने आ रहे थे। लेकिन बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना का सबसे बड़ा विस्पोट (Big Explosion) हुआ हैं। राज्य में एक बार फिर 800 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से 700 से अधिक नए मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। जो कि एक डरावना आंकड़ा हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन (Medical Bulletin) के अनुसार बीते 24 घंटे में 834 नए कोरोना पॉजिटिव केस (Corona Positive Cases) सामने आए हैं। 834 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30968 हो गई हैं। जबकि 857 लोगों की मौत हो गई हैं।
मालूम हो कि राजधानी भोपाल (Bhopal) के हालात भी कुछ सही नहीं हैं। यहां भी कोरोना लगातार बेकाबू (Uncontrollable) होता जा रहा हैं। भोपाल में भी 233 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। लॉक डाउन के बावजूद भी ये आंकड़ा कम होने के नाम नहीं ले रहा हैं।