Corona In World : कोरोना अब तक विश्व में ले चुका है इतनी जानें ,US में हुई 11 भारतीयों कि मौत

Bhopal Desk

चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया भर में जारी है। तजा अपडेट के मुताबिक के मुताबिक, दुनियाभार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 15 लाख के पार हो चुकी है, जो 2 अप्रैल को 10 लाख के आंकड़े पर पहुंची थी। रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमण के कारण अब तक 89,931 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है जबकि करीब 3.2 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीँ जिस अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 14,000 लोगों की मौत हो चुकी है, वहां कम-से-कम 11 भारतीय संक्रमण से जान गंवा चुके हैं जबकि 16 अन्य के टेस्ट पॉज़िटिव आए हैं। मरने वाले भारतीयों में से 10 की मौत न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हुई। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश के 16 संक्रमित भारतीय खुद क्वारंटीन में हैं। वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 166 हो चुकी है। 473 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं जबकि देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सामने आए मामलों में 5,095 सक्रिय हैं।

 

 

Exit mobile version