कोरोना महामारी : परिवहन विभाग का बड़ा फ़ैसला, जारी किए ये आदेश
मध्यप्रदेश/भोपाल – कोरोना की चैन को ब्रेक करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार हरसंभव उपाय कर रही हैं। इसमें बसों के संचालन को रोकना भी शामिल है जिससे दूसरे राज्यों के सक्रमितों पर नियंत्रण किया जा सके इसलिए मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग ने 23 मई तक महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की बसों के आवागमन पर रोक लगा दी हैं।
पहले सरकार ने 15 मई तक बसों की एंट्री पर रोक लगाई थी। लेकिन अब इन राज्यों की बसों की एंट्री पर लगी रोक को बढ़ा दिया है अब ये प्रतिबंध 23 मई तक रहेगा। जिसके आदेश भी परिवहन विभाग ने जारी कर दिए हैं।
आदेश में मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रीय उप परिवहन आयुक्त और क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कोरोना वायरस के व्यापाक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को देखते हुए लोकहित में यह आवश्यक है कि 23 मई तक महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की बसों के आवागमन को स्थगित किया जाता हैं।
गौरतलब है कि मप्र में दिनों दिन आंकडों में कमी भी आ रही हैं। पिछले 24 घंटे में 7571 नए मामले सामने आए है और 72 मौतें हुई हैं। वहीं 11 हजार 973 डिस्चार्ज हुए हैं। मई 2021 में यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के नीचे आया हैं। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख के नीचे हो गई हैं।
एक्टिव केसों की संख्या को इसी तरह कम करने के लिए सरकार लागतात बड़े बड़े फैसले ले रहीं है, उनमें से बसों पर रोक लगाना भी एक हैं।