Corona Latest Update:- बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में आए 45576 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,576 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या अब 89,58,484 हो चुकी है। 585 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या अब 1,31,578 हुई है।
वहीं 3,502 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,43,303 हुए। 48,493 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 83,83,603 हुई।
मध्यप्रदेश में बड़ी कोरोना की रफ्तार:-
मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामले कम सामने आ रहे थे। लेकिन अब एक बार फिर इसमें तेज़ी दिख रहीं हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना संंक्रमितों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला हैं।
दरअसल, दीवाली के कारण प्रदेश के सभी शहरों में खरीदारी चरम पर रही। खासकर इंदौर और भोपाल में ना सिर्फ फुटकर बल्कि थोक बाजारों में भी चमक देखी गई। यही कारण है कि एक बार फिर कोरोना ने यहां अपनी पकड़ बना की हैं।
राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 231 नए मरीज सामने आए हैं। यहां अब कोरोना के कुल 28360 मरीज हो गए हैं। वहीं, अब तक कोरोना से 502 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 1867 पर पहुंच गई हैं।
बता दे कि 31 अक्टूबर तक भोपाल में कोरोना के कुल 24 हज़ार मामले थे। लेकिन 15 दिन के भीतर भोपाल में 3 हज़ार से ज्यादा मरीज मिले हैं।
इधर, बुधवार को इंदौर में ज्वेलर्स के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके अलावा इंदौर के खाद्य मिठाई व्यापारी के भी कर्मचारी और परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
भोपाल-इंदौर में कोरोना के नए मामले आते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं।