भोपाल:- कोरोना का कहर, अनलॉक-4 में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, बिना इमरजेंसी रात 10:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नहीं निकल सकेंगे
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए अनलॉक फोर में कलेक्टर अविनाश लावनिया ने सख्ती दिखाई है.. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बिना इमरजेंसी की रात 10:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोई भी बाहर नहीं निकलेगा. इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है तो उसके पास जायज वजह होनी चाहिए. अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
रात से धारा 144 लागू कर दी जाएगी. बेवजह निकलने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्कूलों के खुलने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है.
नए गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी दुकाने रात 8:00 बजे तक बंद कर दी जाएंगी केवल जरूरत की दुकान है जैसे दवाई रेस्टोरेंट भोजनालय इत्यादि खुले रहेंगे.