मास्क न लगाने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र के घर पहुंचा कोरोना, बेटे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Home Minister Narottam Mishra) पिछले दिनों मास्क (Mask) नहीं पहनने पर काफी चर्चाओं में हैं। प्रदेश के गृहमंत्री हर जगह बगैर मास्क में ही नजर आते थे। वे अधिकतर सरकारी बैठकों में भी वे बगैर मास्क के दिखने से मीडिया और विपक्ष के निशाने पर आते रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लगभग हर बार कोरोना की गाइडलाइन को तोड़ते हुए नज़र आए। लेकिन इसी बीच अब कोरोना संक्रमण ने उनके परिवार में ही दस्तक दे दी हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के बेटे सुकर्ण मिश्रा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। 

सुकर्ण मिश्रा अपने ग्वालियर(Gwalior) स्थित घर पर रह रहे थे। जहां कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपने सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 

बताया जा रहा है कि रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आने के बाद सुकर्ण मिश्र को भोपाल के बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में भर्ती कराया गया हैं। वहीं उनके साथ रह रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया गया हैं।

इस से पहले मास्क न पहनने पर बयान देने के बाद चर्चा में आए गृहमंत्री ने अपने बयान पर खेद जताया था। साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी थी। इसके साथ ही लोगों से मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने की अपील की थी। 

Exit mobile version