कांग्रेस नेता अरुण यादव ने की पीएम मोदी के स्वर्गीय पिता पर विवादित टिप्पणी, भड़के बीजेपी नेताओं ने दिए करारे जवाब

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते आए दिन नेता अपने शब्दों की मर्यादा तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बुधवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते समय पीएम मोदी के पिता स्व. दामोदर दास मोदी पर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद वो बीजेपी के निशाने में आ गए। सीएम शिवराज से लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अलग-अलग नेताओं ने अरुण यादव पर निशाना साधा है। वहीं अब उनके बयान के समर्थन में कांग्रेस उतर गई है। इस मामले पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अरुण भाई ने भावनात्मक रूप में वो बयान दे दिया, वो भी एक जुमला था।
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मध्यप्रदेश में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे को लेकर कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई भी आ जाए.. चाहे मोदी जी आए और उनके ऊपर कोई हो चाहे वो आ जाएं.. मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है.. नड्डा जी आ ही रहे हैं, चल ही रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बदलाव की बयार है, जो कि हमें स्पष्ट नजर आ रही है।
अरुण यादव के इस बयान को लेकर बीजेपी नेता काफी भड़क उठे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही ‘कांग्रेसी कल्चर’ मोहब्बत की दुकान है। आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है। अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है। आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।
वही, सज्जन सिंह ने अरूण यादव के बयान के समर्थन में कहा कि हमारे यहाँ एक कहावत चलती है उनके पुरखे भी नहीं कर पाएंगे ऐसा कर के, इसी तरह अरुण यादव की भी भावनाएं थी जो एक जुमले के तरह व्यक्त हुई है। पूर्व मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा- हम कहते हैं मोदी जी के पुरखे भी आ जाए तो कोई कुछ नहीं कर सकता है। ये जुमला था, जैसे 15 लाख वाला था कि हमारी सरकार आएगी तो हम आपके खाते में पैसा डालेंगे। उन्होंने कहा कि अरुण भाई का जुमला था कि मोदी जी के आने से कुछ बिगड़ेगा नहीं, कांग्रेस की ही सरकार बनेगी इस भावना से उन्होंने ये बयान दिया था।