भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 27 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हैं। जबकि राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट (Biaora Assembly Seat) पर फैसला नही हो पाया हैं। कहा जा रहा है की जल्द ही इस सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा।
लेकिन इन सबके बीच मेहगांव विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल यहां से पूर्व विधायक हेमंत कटारे (Hemant Katare) को उम्मीदवार बनाया हैं। जबकि इस सीट से प्रबल दावेदार पूर्व विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी (Chaudhary Rakesh Singh Chaturvedi) माने जा रहे थे।
क्यों कटा गया पूर्व विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी का टिकट
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh), कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) चौधरी के नाम को लेकर बिल्कुल भी सहमत नहीं थे। जबकि कमलनाथ (Kamalnath) चाहते थे कि चौधरी राकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया जाएं, चुंकी सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर था।
लेकिन इसी बीच मामला इतना गरमा गया कि बात भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Delhi) जा पहुंची। जिसके बाद अलकामन ने हेमंत कटारे के नाम पर मुहर लगाई। अब हेमंत कटारे का मुकाबला यहां से भाजपा के ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadoriya) से होगा।
इधर, चौधरी राकेश सिंह का पत्ता कटने के बाद बगावत के सुर फूटने के आसार नजर आ रहे हैं।