कांग्रेस ने जारी किया "ब्लैक पेपर", कमलनाथ ने पूछा, कौन सा गुनाह किया, कौन सा पाप किया??
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा हैं। इसके साथ ही जैसे जैसे प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सियासी हलचल भी तेज़ होती जा रहीं हैं। जहां एक तरफ भाजपा (BJP) पूर्व की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के घेराव में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी इसका जमकर पलटवार कर रहीं हैं।
इसी सिलसिले में अब कांग्रेस ने ब्लैक पेपर (Black Paper) जारी किया हैं। जिसके तहत कांग्रेस शिवराज सरकार (Shivraj Government) की खामियां गिनवा रही हैं।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत (Ramnivas Raut) ने बताया कि कांग्रेस के ब्लैक पेपर के जरिए शिवराज सरकार से सवाल पूछे गए हैं। उन्हें जनता की दिक्कतों के बारे में बताया गया हैं। इसी ब्लैक पेपर के जरिए 15 महीने की कमलनाथ सरकार के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई हैं।
https://twitter.com/INCMP/status/1312080569291825152?s=19
इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) की और से एक ट्वीट भी जारी किया गया हैं। जिसमें कमलनाथ (Kamalnath) का एक वीडियो हैं। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा की – मेरी कौन सी ग़लती थी, कौन सा गुनाह मैंने किया, कौन सा पाप मैंने किया..? – 27 लाख किसानों का कर्जामाफ किया – 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी – किसानों को बिजली बिल में राहत दी – 1000 से अधिक गौशालायें बनाई – माफिया का सफ़ाया किया कौन सा गुनाह किया, कौन सा पाप किया..? – कमलनाथ