देखना, अब ये महाशय एक महीने में मोदी-योगी को भी हटवायेंगे, शिवराज के नए OSD तुषार पांचाल विवादों के घेरे में….
मध्यप्रदेश/भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) तुषार पांचाल को बनाया गया हैं। सूत्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार की गिरती साख को संभालने (डैमेज कंट्रोल) के लिए तुषार को CM का OSD बनाया गया हैं।
वहीं, कांग्रेस ने शिवराज सिंह के नए OSD तुषार पांचाल को घेरना शुरू कर दिया हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर तुषार के एक ट्वीट को शेयर किया है जिसमें पांचाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी।
कांग्रेस ने लिखा है कि शिवराज ने छेड़ी मोदी के खिलाफ जंग, मोदी के घोर विरोधी को बनाया OSD, सोशल मीडिया पर मोदी की खिल्ली उड़ाने, उनके कद को छोटा करने और BJP के सिद्धांतों पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले को शिवराज ने अपना OSD बनाया है। योगी के बाद अब शिवराज कमजोर करेंगे मोदी का राज।
कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा की : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नये ओएसडी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाने की माँग की। देखना ! अब ये महाशय एक महीने में मोदी और योगी को भी हटवायेंगे। शिवराज जी, ये मोदी जी से बग़ावत है या बीजेपी से..?
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी इसको लेकर तंज कसा, उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा की : शिवराज जी के नये OSD की नियुक्ति पर भाजपा के ही लोगों ने खड़े किये सवाल….? दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने लिखा कि शिवराज जी आप को इस तरह के लोगों की ज़रूरत है और दूसरे ने तो….?
गौरतलब है कि तुषार 2015 से शिवराज सिंह चौहान का का सोशल मीडिया संभाल रहे हैं। 2018 में चुनावी कैंपेन इन्हीं के हाथों में था। 18 महीने कमलनाथ के खिलाफ एग्रेसिव कैंपेन चलाया, CM का ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया पर शिवराज की पब्लिसिटी में तुषार की अहम भूमिका रही है। 2018 के चुनाव से पहले शिवराज की जनदर्शन यात्रा की बागडोर तुषार के हाथ में रही।