कांग्रेस आलाकमान का बड़ा फैसला – म.प्र. के दिग्गजों में शामिल की गईं मीनाक्षी नटराजन ,निभाएंगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

शैलजाकान्त मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

कांग्रेस आलाकमान का बड़ा फैसला म.प्र. के दिग्गजों में शामिल की गईं मीनाक्षी नटराजन ,निभाएंगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

युवा नेतृत्व को दी गई तरजीह
दीपक बाबरिया के नेतृत्व वाली इस समिति में ज्यादातर युवाओं को तरजीह दी गई है साथ ही वरिष्ठों को सामंजस्य स्थापित करनें के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को शामिल किया गया है।

मध्यप्रदेश में समन्वय समिति में इनको मिला स्थान
मध्यप्रदेश में पार्टी संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करनें के लिए कांग्रेस के इन नेताओं को इस सूची में स्थान दिया गया है।

 

कौन हैं मीनाक्षी नटराजन
मीनाक्षी नटराजन बिरलाग्राम , रतलाम की रहने वाली हैं। उन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में एल.एल.बी और एम.एस.सी जैसी डिग्रियां होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर जैसे संस्थानों से अर्जित की हैं। राजनीति के क्षेत्र में नटराजन 14 वीं लोकसभा में मध्यप्रदेश की मंदसौर संसदीय सीट से निर्वाचित हुईं थी।

संगठन में रहा है लंबा अनुभव

2009 में लड़ा चुनाव

 

Exit mobile version