इंदौर:- DIG ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, ये है मामला 

इंदौर:- DIG ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, ये है मामला 

इंदौर:– इंदौर में डीआईजी ऑफिस के बाहर धरने पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बैठे हुए हैं.. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज के राज में पुलिस जानबूझ कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर मामला दर्ज कर रही है. 

 इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर को हटाने की मांग भी की गई है.. 
 धरना स्थल पर जीतू पटवारी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. हालांकि इस वक्त जीतू पटवारी और बड़े नेता धरना स्थल से जा चुके हैं पर कार्यकर्ता अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं..

 कांग्रेस उपचुनाव से पहले लगातार भाजपा को घेर रही है. उपचुनाव के ठीक पहले कांग्रेस ने अपना दांव चला है. आज कांग्रेस भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रही है. जिसमें 7 महीने में होने वाले घोटालों को गिनाया जाएगा. 

 इसके साथ ही उप चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत कर रही है. सांवेर में कांग्रेस के नेताओं ने लिया आरोप लगाया. भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी आरोप लगाकर सरकारी मशीनरी पर बेवजह प्रेशर डाल रही है. 

Exit mobile version