कमलनाथ ने सिंधिया को रोकने के लिए बनाया ये प्लान, ग्वालियर-चंबल में उतारी ये टीम
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) में सबकी नजरें ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) की 16 विधानसभा सीटों पर टिकी हुई हैं। ये इलाका बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का माना जाता हैं। यहां कांग्रेस का जितना मुश्किल माना जा रहा हैं। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal nath) भी इन्ही 16 सीटों पर नज़रे बनाए हुए हैं।
मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में सिंधिया के दम पर कांग्रेस ने ये इलाका जीता था, लेकिन इस बार सिंधिया विरोधी पार्टी में जा खड़े हुए हैं। इसलिए कांग्रेस (Congres) के लिए ये मुश्किल की घड़ी हैं।
यहीं कारण है कि पार्टी ने ग्वालियर चंबल इलाके की 16 सीटों के लिए कांग्रेस की टीम उतारने का प्लान (Plan) तैयार किया हैं। कांग्रेस का प्लान सिंधिया की घेराबंदी करने का हैं। इसके लिए पार्टी ने कभी सिंधिया के करीबी रहे प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत (Ramniwas Raut), ग्वालियर में सिंधिया के घुर विरोधी डॉक्टर गोविंद सिंह (Govind Singh), केपी सिंह (KP Singh) और पूर्व मंत्री लाखन यादव (Lakkhan Yadav) समेत अशोक सिंह (Ashok Singh) को रणनीति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। बता दे कि इस समय पार्टी के निशाने पर पाला बदलने वाले दलबदलु विधायकों से ज्यादा ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।
गौरतलब है कि ये पहला मौका है जब कांग्रेस इस इलाके में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बिना मैदान में उतरेगी। ऐसे में अब देखना बेहद दिलचस्प हो गया है कि क्या कमलनाथ की सिंधिया को घेरने का प्लान यहां सफल रहता है या नहीं!