कांग्रेस पार्टी भी मान चुकी है Rahul Gandhi के फ़ोटो लगाने से वोट नहीं मिलते – BJP

मध्यप्रदेश/देवास – मध्यप्रदेश में होंने वाले उपचुनाव से पहले एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया हैं। हालही में भाजपा द्वारा प्रचार प्रसार के लिए तैयार किये गए डिजिटल रथों में भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की फ़ोटो नहीं लगी।

इन रथों में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर दिखी। लेकिन यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब रहे। जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा और सिंधिया का घेराव किया। 

इसी बीच अब एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। ये पोस्टर कांग्रेस का हैं। जो हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र से हैं। बता दे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए पोस्टर में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गाँधी की तस्वीर गायब हैं। 

अब इस पोस्टर को लेकर भाजपा तंज कसने में पीछे नहीं हटी हैं। भाजपा का कहना है कि अब कांग्रेस पार्टी भी मान चुकी है कि इनके फ़ोटो लगाने से वोट नही मिलते। 

गौरतलब है कि हाटपिपल्या विधानसभा में उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेताओ की सक्रियता लगातार बनी हुई हैं। भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी लगातार सभाएं कर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। 

Exit mobile version