नदी में बहे कांग्रेस विधायक, पार्टी कार्यकर्ताओं ने बचाया, हाथ-पैर में आई चोट
उत्तराखंड – उत्तराखंड (Uttrakhand) के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदी, नालों में पानी भर गया हैं। हालात ये है कि कई इलाकों में बाढ़ आ गई हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पिथौरागढ़ (Pithoragarh) से कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Congress MLA Harish Dhami) धारचूला (Dharchula) इलाके में बाढ़ प्रभावितों से मिलने पहुंचे थे। जहां वो एक हादसे का शिकार होते होते रह गए।
दरअसल, विधायक भारी बारिश से प्रभावित गांवों लुम्टी और मोरीका दौरा करने गए थे।लेकिन वापसी के वक्त एक छोटी नदी (Small River) में पानी अचानक बढ़ने लगा, और वो असंतुलित होकर फिसल गए।
बताया जा रहा है कि मलबे का बहाव इतना तेज था कि वे करीब 10 मीटर तक बह गए। लेकिन मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं (Workers) और समर्थकों (Supporters) ने उन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक हरीश धामी (Harish Dhami) को हाथ, पैर और माथे पर चोटें भी आई हैं। राहत की बात ये है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं हैं।