कांग्रेस MLA बाबूलाल 24 घंटे रहते है "गांजे" के नशे में, गांजा पिला पिलाकर हजारों लड़कों को किया बर्बाद : BJP MLA
श्योपुर : राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार तार हो रही है। इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में देखने को मिला। जहां बीजेपी के श्योपुर जिले के ही विजयपुर से विधायक सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल को नशाखोर बता दिया है। उनका कहना है कि बाबूलाल 24 घंटे गांजे के नशे में रहते हैं और खुद कहते हैं कि गांजे की दम पर ही वह चुनाव जीते हैं। हजारों लड़कों का जीवन उन्होंने गांजा पिला पिलाकर बर्बाद कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने बाबूलाल के ऊपर यह भी आरोप लगाया कि वे शराब भी पीते हैं। सीताराम ने यह भी कहा कि शराब पीने में क्या बुराई है, सातों जात शराब पीती हैं। आदिवासियों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।
बता दे कि बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी का ये बयान उस बयान को लेकर था जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में श्योपुर में कांग्रेस के विधायक बाबूलाल जंडेल ने बाढ़ से पीड़ित आदिवासियों को नगद राशि न दिए जाने की बात कही थी और कहा था कि यदि नगद राशि दी जाएगी तो आदिवासी इस राशि की शराब पी जाएंगे।
इसके पहले बीजेपी के विधायक रह चुके ब्रजराज सिंह चौहान ने भी जंडेल के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा था और कहा था कि जब से भी विधायक बने हैं क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ गया है और युवा इसकी लत में पड रहे हैं। विधायक जंडेल का नशा कारोबारियों को खुला संरक्षण हैं और जब भी उनके ऊपर कोई कार्रवाई होती है वह उन्हें बचाने के लिए खड़े हो जाते हैं
मालूम हो कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालही में उन्होंने तहसीलदार भरत नायक को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। विधायक ने तहसीलदार से कहा था की – कैसा तहसीलदार है तू , तूने भ्रष्टाचार मचा रखा है श्योपुर के अंदर। तू 500- 500 रुपए में बिकने वाला तहसीलदार है। उन्होंने कहा था कि तू बार-बार मुझे सरकार की धौंस देता है, क्या होती है सरकार जो हो सके कर लेना, मुझे जेल भेज देना, FIR दर्ज करवा देना। जिले के लिए तू कचरा है।
उनके इस बयान पर भी काफी आलोचना भी हुई थी।