कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, भेजे गए जेल, कमलनाथ बोले, तानाशाही व दमनकारी पूर्ण कदम

मध्यप्रदेश/उज्जैन : कोरोना जैसी गंभीर महामारी के बीच मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां तराना से काँग्रेस विधायक महेश परमार (MLA Mahesh parmar) व उनके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। 

क्या है मामला

दरसअल, किसान एवं मज़दूर भाइयों की समस्याओं की निरंतर अनदेखी कर रही शिवराज सरकार (Shivraj Government) को जगाने के लिये विधायक महेश परमार अपने साथियों के साथ तिरंगा हाथ में लेकर पदयात्रा कर भोपाल (Bhopal) के लिए अपनी घोषणा के अनुसार रवाना हुए ही थे। लेकिन इसी दौरान सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी (City SP Rupesh Triwidi) मौके पर पहुंचे। और विधायक महेश परमार व मनोज चावला को गिरफ्तार (Arrest) कर भैरवगढ़ जेल (Bheravgarh Jail) भेज दिया।

इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए सीएम शिवराज का घेराव कर डाला हैं। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की – शांतिपूर्ण ढंग से पदयात्रा पर निकले हमारे कांग्रेस के दो विधायक साथी, महेश परमार व मनोज चावला को गिरफ़्तार कर जेल भेजने का शिवराज सरकार का कृत्य लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन, तानाशाही व दमनकारी पूर्ण कदम। उन्हें अविलंब रिहा किया जावे व सरकार किसानो एवं मज़दूरों की समस्याओं का हल करे।

Exit mobile version