कांग्रेस को जल्द लग सकता है बडा झटका, विधायक अजंता नेओग और राजदीप ग्वाला अमित शाह के सम्पर्क में

कांग्रेस को जल्द लग सकता है बडा झटका, विधायक अजंता नेओग और राजदीप ग्वाला अमित शाह के सम्पर्क में

नई दिल्ली। राजकमल पांडे। कांग्रेस विधायक अजंता नेओग और राजदीप ग्वाला ने अमित शाह जी से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा में सेवा करने की इच्छा व्यक्त की है, पार्टी कोर कमेटी से दोनों के लिए अनुमति ले ली है. 30 दिसंबर से पहले उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना है

असम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायक अजंता नेओग और राजदीप ग्वाला ने अमित शाह से मुलाकात की है, उन्होंने भाजपा में सेवा करने की इच्छा व्यक्त की है. पार्टी कोर कमेटी से दोनों के लिए अनुमति ले ली है। 30 दिसंबर से पहले वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं. गृहमंत्री अमित शाह इस समय पूर्वोत्तर के दौरे में हैं.

बता दें इससे पहले अजंता नेओग ने शनिवार को खुद कहा था कि वे एक-दो दिन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाएंगी. लेकिन राजदीप ग्वाला के बारे में अभी तक ऐसी कोई बात नहीं सामने आई थी कि वे भी भाजपा के साथ जुड़ने वाले हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में असम की विधायक अजंता नेओग को शुक्रवार को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था.

असम में सत्तारूढ भाजपा ने 16 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति गठित करके विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चुनाव तैयारी प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार समिति में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत विश्व सरमा और प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास शामिल हैं.

Exit mobile version