कांग्रेस ने भोपाल की बदहाल सड़कों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, भाजपा नेताओं के नाम पर किया सड़कों का नामकरण
- भोपाल की सड़को का हाल ख़राब
- कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
भोपाल/अंजली कुशवाह: राजधानी के सड़कों का हाल लगातार बद से बदतर होता जा रहा हैं. भोपाल की ख़राब सड़कों और गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों को लेकर कांग्रेस ने करोंद चौराहे पर रविवार को एक अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने गड्ढों का नामकरण भी किया और भाजपा नेताओं के नाम पर सड़कों के गड्ढो का नाम रखा. किसी गड्ढे का नाम मामा गड्ढा रखा, तो किसी को प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के नाम पर गोपाल गड्ढl, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम पर भूपेन्द्र गड्ढा और नरेला के विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के नाम पर विश्वास गड्ढा के नाम पर नामकरण किया गया.
पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया गड्ढों का नामकरण
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस द्वारा इस अनोखे प्रदर्शन में नामकरण के दौरान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ इन गड्ढों का नामकरण किया. इनका बकायदा पूजन भी किया गया. इस मौके पर ढोल भी बजे और युवाओं ने नाच-गाना करते हुए एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई. कांग्रेस ने सड़कों की जर्जर हालत के लिए भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया. प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने गड्ढों का नामकरण किया. उन्होंने कहा कि यह हालत भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का नतीजा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बयान का बनाया पोस्टर
बता दें कि इंदौर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान और कवि सत्यनारायण सत्तन के भ्रष्टाचार पर लिखी गई कविता के होर्डिंग और पोस्टर भी लगवाए. शुक्ला ने कहा कि भोपाल समेत प्रदेश में बारिश ने शिवराज सरकार के विकास और स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार को बेनकाब कर दिया है. जरा सी, बारिश में ऐसी सड़कें भी गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जो चंद महीनों पहले बनी थीं. ऐसी सड़कें जो साल में तीन-चार बार बन चुकी हैं, वे भी चलने के लायक नहीं है.
नौटंकी करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि गली-कूचों से लेकर शहर की सड़कों को बनाने का ठेका भाजपा नेताओं की कंपनी और उनके ठेकेदार कर रहे हैं, इसलिए सड़कों के निर्माण में न गुणवत्ता और न ही निगरानी. भाजपा सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की गंगा बह रही हैं. छोटे से कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक जनता को लूट रहे हैं.
मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान जैसे मुद्दों को सामने रखकर भाजपा के नेता जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में जनता में इनके खिलाफ गुस्सा हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारियों को मंच पर बुलाकर डांट-फटकार और सस्पेंड करने की नौटंकी करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में सड़कें बनाने वाले भाजपा के ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएं.
राजधानी में सड़कों का हाल बुरा
एक रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम की करीब 288 सड़कें खराब हैं. कोलार रेस्ट हाउस, चूना भट्टी, नयापुरा, ललिता नगर, जे.के.रोड, गोविंदपुरा, हनोती जोड़ और गेहूंखेड़ा में भी सड़को का हाल बुरे हाल है. इधर, पुराने शहर की सड़कें भी बहुत ज़्यादा खराब हो चुकी है. अगर नए शहर की बात की जाए तो एमपी नगर क्षेत्र से लेकर पुराने शहर के भोपाल टॉकीज इलाके एक समान बने हुए हैं. बारिश नहीं होने पर यहाँ पर पूरे दिन धूल उड़ती रहती हैं. लेकिन बारिश होने के बाद कीचड़ फैलता है. जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था भंग हो जाती है और कई बार जाम की स्थिति बन जाती हैं. आए दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ऐसी बदहाल सड़कें देखने को मिल ही जाती हैं.