मप्र : 1 करोड़ की अवैध शराब व सामग्री के साथ पकड़े गए कांग्रेस नेता, इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

मध्यप्रदेश/राजगढ़ – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) के लिम्बोदा गाँव मे पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी हैं। जिला पुलिस बल राजगढ द्वारा यहां एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसके तहत करीब एक करोड़ एक लाख रुपए के अवैध शराब  (Illegal Liquor) बनाने उपकरण सहित भारी मात्रा में स्पिरिट एवं परिवहन करने वाले वाहनों को जप्त किया गया।

खास बात ये है कि जिस जगहें पुलिस (Police) ने ये कार्यवाई की वो कांग्रेस नेता (Congress Minister) व पूर्व मंडी अध्यक्ष फूल सिंह गुर्जर (Ful Singh Gurjar) का मकान हैं। जहां पर अवैध शराब तरीके से शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता फूल सिंह गुर्जर के साथ पिता नारायण सिंह गुर्जर (Narayan Singh Gurjar) और गोपाल उर्फ रामगोपाल वर्मा ( Ramgopal Verma) के साथ अन्य 4 साथी भी शामिल हैं। हालांकि मामले में आरोपी राम गोपाल वर्मा की तलाश जारी हैं।

इन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज

प्रकरण मे मुख्य रूप से फूल सिंह पिता नारायण सिंह गुर्जर एवं गोपाल उर्फ राम गोपाल वर्मा एवं उसके चार अन्य साथियों के विरुद्ध थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 112/2020 धारा 420, 467, 468, 471,475,188, 269, 270, 34 भादवि 34(2), 49(A) आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन की धारा 51, ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 29 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। 

ऐसे की पुलिस ने कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी के लिम्बोदा गाँव में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अवैध रूप से शराब व्यापार में लिप्त है। जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा (SP Pradeep Sharma) द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद इस विशेष टीम ने ठिकाने का पता कर घेराबंदी की। 

इस दौरान पाया गया कि भारी मात्रा में अवैध शराब की बौटलिगं की जा थी। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में स्प्रिट व अंग्रेजी एवं देसी शराब के निर्माण के लिए भारी मात्रा में कांच की एवं प्लास्टिक की बॉटल्स व ढक्कन लगाने वाली मशीन को जप्त किया हैं। 

बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता फूलसिंह गुर्जर को भागते हुए पुलिस धर दबोचा। फ़िलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हैं। 

Exit mobile version