कांग्रेस नेता का निधन, चुनाव प्रचार के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित, कमलनाथ ने जताया दुःख
मध्यप्रदेश/सागर – कोरोना काल (Corona) के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसी बीच अब मध्यप्रदेश के सागर ज़िले से कांग्रेस खेमे के लिए दुःखद खबर सामने आई हैं। जहां सागर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश जैन (Naresh Jain) का बुधवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक थी, मंगलवार को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। जबकि बुधवार को उन्होंने भोपाल के एक निजी अस्पताल में अंतिम साँस ली।
बताते चले कि कुछ दिन पहले सुरखी उपचुनाव प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद से उनका भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसके बाद बुधवार को अपने जीवन की अंतिम सांस ली।
इधर, नरेश जैन के निधन की खबर आते ही पार्टी (Party) में शोक की लहर दौड़ गई। पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ साथ पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा की – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं सागर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नरेश जैन के निधन का बेहद दुखद व स्तब्ध करने वाला समाचार मिला। पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने सदैव सक्रियता से पार्टी की मज़बूती के लिये कार्य किया।