- मप्र में होने उपचुनाव से पहले मुलाकातों का सिलसिला हुआ शुरू
- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले कांग्रेस नेता अजय सिंह
- बंद कमरे में 40 मिनट तक हुई बातचीत
- अजय सिंह के भाजपा में जाने की अटकलें तेज़
भोपाल/खाईद जौहर – मध्यप्रदेश में 3 विधानसभा, 1 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होना है, लेकिन इन चुनावो से पहले सत्ता दल और विरोधी दल के नेताओं के बीच मेल मुलाकात का दौर शुरू हो गया है। जिससे प्रदेश की सियासी हलचल तेज़ हो चली है। बता दे कि सोमवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे।
यह खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारे में आई तो हलचल तेज हो गई। कयास लगाए जाने लगे कि क्या अजय सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं? मालूम हो कि अजय सिंह सार्वजनिक रूप से अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कार्यप्रणाली को लेकर बयानाबाजी कर चुके हैं। कहा जा रहा है की वो पार्टी से नाराज़ चल रहे है, ऐसे में अचानक हुई इस बैठक ने प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरमा दिया है।
बताया जा रहा है की अजय सिंह शाम को नरोत्तम मिश्रा से मिलने चार इमली स्थित आवास पर पहुंचे थे। जहां दोनों नेताओं की करीब 40 मिनट बंद कमरे में बातचीत हुई। इसके बाद दोनों ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया। इस बारे में गृह मंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि अजय सिंह सौजन्य भेंट करने आए थे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता अजय सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से फोन पर मिलने का समय लिया था।
इधर, इस बैठक को लेकर एक खास बात ये भी रही की इस बैठक का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया। इस से पहले जब नरोत्तम मिश्रा की गोविंद सिंह और घनघोरिया से मुलाकात हुई थी तक मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बैठक की फोटो शेयर की थीं, लेकिन अजय सिंह के साथ हुई बैठक का फोटो जारी नहीं किया गया है। इसलिए राजनीतिक जानकार इस मुलाकात के सियासी मयाने निकाल रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अजय सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।