MP Elections 2023: कांग्रेस की सरकार ने किसानों को ठगा – अश्विनी वैष्णव

सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में कल गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीडब्यलूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने चुनावी को सभा को संबोधित किया। रेल मंत्री ने कहा कि, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विकास के लिए प्रदेश में ही नहीं, केंद्र में हम लोगों को परेशान करते रहते हैं। जनता के लिए उनका यह समर्पण ही है, जो आपके लिए मुझसे कई दफा सुरखी विधानसभा क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने की बात कह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि, मेरा यह सुरखी की जनता से वादा है कि, यहां से भाजपा जीतती है तो मैं स्वयं गोविंद सिंह राजपूत को पीएम मोदी के सामने ले जाकर सुरखी के लिए रेलवे लाइन से जोड़ने की बात करूंगा और जल्द ही आपकी सुरखी विधानसभा क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़कर विकास के नए आयामों को स्थापित करेगा।

रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को ठगा है। कांग्रेस की मानसिकता ही सनातन विरोधी हो गई है, इसलिए वह हमारे सनातन को गंदी बीमारी कहते हैं। गोविंद मेरा भाई है।

वहीं भाजपा प्रत्याशी गोविंद राजपूत ने कहा कि, किसी समय बिलहरा में जल संकट हुआ करता था, लेकिन अब यहां घर-घर टोंटी से पानी पहुंच रहा है। हमारी माताओं-बहनों को कुएं पर पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा। कांग्रेस केवल झूठ बोलकर सत्ता को पाना चाहती है, वो आपकी भावनाओं को नहीं समझती, केवल वोटर के तौर पर आपको उपयोग करना जानती है।

Exit mobile version