शिवराज को लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस कर रही 35 विधायकों के संपर्क में होने का दावा, फिर से हो सकता है सत्ता पलट!!
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए वह सबसे मुश्किल भरा समय रहा होगा जब उनके 22 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए.. विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश में सत्ता पलट गई और कमलनाथ को कुर्सी से हटा कर शिवराज ने गद्दी संभाली.
20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान उच्च कुर्सी पर आसीन हुए..
तो बस अब जिसकी वजह से सरकार बनी थी शिवराज कोउन्हें अपने कैबिनेट में जगह देनी ही देनी थी. कैबिनेट का विस्तार हुआ, सिंधिया समर्थक विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.. जिसके बाद धीरे-धीरे कर कई भाजपा विधायकों की नाराजगी सामने आई.
अजय विश्नोई ने कई बार खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर भी की है. शिवराज सरकार के चौथे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह न मिलने से कई नेता नाराज और असंतुष्ट हैं..
सज्जन सिंह वर्मा ने किया भाजपा के 35 विधायकों के संपर्क में होने का दावा :-
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बातों बातों में ही यह बात भी कह डाली है कि भाजपा के 35 विधायकों के संपर्क में हैं. भाजपा में वरिष्ठ नेताओं को शिवराज के मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई..
https://twitter.com/INCMP/status/1347113264426184704?s=19
सज्जन सिंह नया बात भी कही कि उन्हें संगठन का लालच देकर आप नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि उन्हें सत्ता में बैठाने का वादा किया गया था. पर वह वादा पूरा नहीं किया गया. अब वह रुकने वाले नहीं हैं.