भोपाल : राज्यसभा कि 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी।प्रदेश बीजेपी ने बंद लिफाफे में शीर्ष नेतृत्व को 4 नामों का,एक बंद लिफाफा भेजा है। बीजेपी किसी भी कीमत पर इन तीन सीटों को जीतना चाहेगी।मौजूदा समय राज्य के 11 राज्यसभा सीटों में से 8 सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा है ,तो वहीं कांग्रेस की पकड़ 3 सीट पर है। बताया जा रहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व होली के बाद दो नामों की घोषणा कर सकती है, जो राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का नेतृत्व करेंगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मौजूदा समीकरणों का हवाला देते हुए कहा है कि ,बीजेपी कम से कम 1 सीट पर विजयी होगी तथा 1 सीट कांग्रेस को जा सकता है। लेकिन अगर निर्दलीय विधायक में से किसी ने भी क्रॉस वोटिंग की तो यह सीट बीजेपी को मिल सकती है। कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए
उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार बीजेपी विधायकों को डराने ,धमकाने का काम कर रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया का 9 अप्रैल को राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है। प्रदेश में राज्यसभा की इन तीनों सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है।