कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आदिवास विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आदिवास विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया

 

भोपाल:

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनेगी सदन में सरकार को घेरने पर रणनीति आदिवासियों को लेकर सियासत राजभनव तक पहुंची, कमलनाथ ने विधायकों के साथ राज्यपाल से की मुलाकात। कमलनाथ ने राज्यपाल के समक्ष मांग रखी कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये साथही आदिवासियों के हित में कार्यक्रम करने को लेकर भी मांग रखी, उन्होंने कहा” हमारी सरकार में हमने अवकाश भी घोषित किया था और हर ब्लॉक में इस दिवस को मनाने के लिये राशि भी दी थी।”

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से कांग्रेस विधायकों के साथ जाकर आदिवासी वर्ग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की कांग्रेस विधायकों ने आदिवासी दिवस पर आवकाश घोषित न करने का विरोध किया और बीजेपी सरकार पर आदिवास विरोधी सरकार होने का आरोप लगाए।

 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक संजय शुक्ला ने कहा की “सरकार ने बहुत छोटा सत्र बुलवाया है जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लंबे विधानसभा सत्र चल रहे हैं,हमारी कोशिशों है की इस दौरान कोरोना, बाढ़, महंगाई, जैसे मुद्दों को सदन में उठाया जाए।” वहीं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का एक बड़ा तबका आदिवासी समाज से आता है सरकार को अवकाश घोषित करना चाहिए।

 

इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर कई और आरोप भी लगाए गए हैं- 

 

 

Exit mobile version