रूस और यूक्रेन में टकराव, इंदौर के लोग चिंतित, सांसद ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
इंदौर : इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच आपस में टकराव की खबरें लगातार सामने आ रही है, जिसका असर मध्यप्रदेश के इंदौर ज़िले में देखने को मिला है। दरअसल, इंदौर के 60 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। जिसको लेकर इन 60 से ज़्यादा स्टूडेंट्स के परिजन बेहद चिंतित है।
इंदौर के चिंतित परिजनों में शामिल अखिलेश राव ने बताया कि उनका बेटा प्रणय राव यूक्रेन की टर्नोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘रूसी आक्रमण के खतरे के कारण मैं यूक्रेन में अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।
वहीं, ये सभी चिंतित परिजनों ने भारत सरकार से उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी में मदद की गुहार लगाई है। जबकि, इस मामलें में इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। लालवानी ने बताया कि वह भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इन विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी के प्रयास कर रहे हैं।