ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
MLA इंदु तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भेजा नोटिस

भोपाल। मध्य्प्रदेश की राजनीती में अक्सर कुछ नई हलचल देखने को मिलती है। एक बार फिर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्यूंकि भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदु ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजा है, जिस्मने उन्होंने लिखा कि दिग्विजय सिंह ने अगर उनसे 7 दिन में माफी ना मांगी तो वह अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
आपको बता दें कि सोमवार को जबलपुर में प्रेस कांफ्रेस कर दिग्विजय ने भाजपा पनागर विधायक विधायक सुशील तिवारी इंदु पर PDS का अनाज ब्लैक करने का आरोप लगाया था, खुद पर लगे आरोपों पर विधायक सुशील तिवारी इंदु का बयान सामने आया है, इंदु तिवारी ने कहा कि अनर्गल झूठे आरोपों पर बिना शर्त माफी मांगे दिग्विजय, मांगी नहीं माफी तो अदालत से दिग्विजय को अधिकतम सज़ा देने की प्रार्थना करेंगे ।