कमिश्नर ने दिए निर्देश, कहा विदेश यात्रा संबंधी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराएं

 

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत नर्मदापुरम संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के कलेक्टरों को निर्देशित किया है  कि  है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने  पिछले दिनों  विदेश या ऐसे शहरों की  यात्रा की है ,जो कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है। ऐसे व्यक्ति अपनी यात्रा संबंधी जानकारी तत्काल जिला कलेक्टर  व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराए । कमिश्नर श्रीवास्तव ने कहां है कि ऐसे  व्यक्तियों की यात्रा संबंधी जानकारी अन्य माध्यमों से प्राप्त होने पर  सम्बंधितो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य की ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपनी यात्रा संबंधी जानकारी की सूचना नहीं दी है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने आमजनों से अनुरोध किया है कि  वे या उनके परिवार या मोहल्ले में अगर किसी व्यक्ति ने पिछले दिनों विदेश यात्रा की है , वे तत्काल अपनी जानकारी कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। ऐसी सूचना देकर जिले एवं प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।

Exit mobile version