आम आदमी को बड़ा झटका, 105-108 रू तक महंगा हुआ कॉमर्शियल गैस सिलिंडर, नई दर आज से लागू
नई दिल्ली : पिछले महीने की कटौती के बाद इस महीने की बढ़ोतरी ने हिसाब-किताब बराबर कर दिया है। दरअसल, 1 फरवरी, 2022 को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की थी, लेकिन आज नया महीना लगते ही राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने गैस सिलिंडरों की कीमत बढ़ाकर आम जनता को बड़ा झटका दिया है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, छोटे और बड़े दोनों साइज के कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों का दाम बढ़ गया है। अब संशोधित कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलिंडर 105 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, कोलकाता में 108 रुपये तक इसकी कीमत बढ़ी है। जबकि, पांच किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत भी 27 रुपये तक बढ़ाई गई है।
बता दें कि देश में हर महीने गैस सिलिंडरों के दामों को रिवाइज़ किया जाता है। जिसके बाद आज गैस के दाम बढ़ाए गए है। यानी आज (1 मार्च, 2022) से कॉमर्शियल गैस लेने वालों को बढ़ी हुई कीमत अदा करनी पड़ेगी। गनीमत बस इतनी है कि घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।