इंदौर। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी पर चलते शो में हमला हुआ है। हमला हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने किया है। उनका आरोप है कि मुनव्वर फ़ारूक़ी ने शो के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पिटाई के बाद आरोपी मुनव्वर फ़ारूक़ी को थाने लेकर गए। मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे की है। इंदौर के 56 दुकान इलाके में स्थित मुनरो कैफ़े में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी का कॉमेडी शो चल रहा था। शो में हिंदरक्षक संगठन के नेता भी मौजूद थे। फ़ारूक़ी ने शो में अमित शाह पर टिप्पणी की। जो नेताओं को पसंद नहीं आई। जिसके बाद उन लोगों ने स्टेज पर चढ़कर मुनव्वर फ़ारूक़ी के साथ मारपीट की।
आरोपी नेता इसके बाद मुनव्वर फ़ारूक़ी को तुकोगंज थाने ले गए। जहाँ उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई। बता दें की इससे पहले भी कॉमेडियन पर हिन्दू देवी-देवताओं के ऊपर टिप्पणी करने के आरोप लगते रहे हैं। अप्रैल महीने में मुनव्वर फ़ारूक़ी के खिलाफ राम-सीता पर टिप्पणी करने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कैफ़े संचालक का कहना है की उन्हें आर्गेनाइजर ने फॅमिली शो बताकर कैफ़े किराए पर लिया था। जिसके टिकट भी बेचे गए थे। वह पता लगाएंगे की कार्यक्रम क्यों और कैसे किया गया। शो की आर्गेनाइजर नलिन साहब नामक इवेंट कंपनी है।