जबलपुर:- बकरीद के मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह पहुंचकर मौलाना को दी बधाई

जबलपुर:- बकरीद के मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह पहुंचकर मौलाना को दी बधाई

जबलपुर – आज पूरे देश भर में बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी बीच जबलपुर कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज सुबह रानीताल ईदगाह पहुँचकर मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद को ईद पर बधाई दी ।

 बता दे कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ईदगाह में एक साथ सिर्फ पांच लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि त्योहार के दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.. अनायास घर से बाहर ना निकले. 

 अगर बहुत अधिक जरूरत है तो मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकला. इसके साथ ही बकरीद के त्यौहार पर खुले में कुर्बानी देने पर भी रोक लगाई गई है. 

 त्योहारों के दौरान प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखा है. अनायास घूमने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही बिना मास्क सड़कों पर घूमने वालों के चालान काटे जा रहे हैं

Exit mobile version