सिंधिया-शिवराज की सभा में मौजूद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक निकले Corona Positive, मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश/शिवपुरी – मध्यप्रदेश में जारी कोरोना के कहर के बीच राजनैतिक दलों ने उपचुनाव की तैयारियां तेज़ कर दी हैं। जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सभाओं का दौर भी अपने चरम पर हैं।
बता दे कि कांग्रेस-भाजपा दोनों का फोकस इस समय ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हैं। जहां 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। यहीं कारण है कि भाजपा यहां ताबड़तोड़ सभाएं कर रही हैं।
इसी बीच खबर शिवपुरी से सामने आ रहीं है जहां कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ हैं। शनिवार को एक साथ 53 नए केस सामने आए हैं। जिसमें जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
खास बात ये है कि शुक्रवार को पोहरी में मुख्यमंत्री की सभा हुई थी जिसमें दोनों वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीएम शिवराज ने कई बार कलेक्टर को अपने पास बुला कर चर्चा की थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, गृहमंत्री से भी मुलाकात की थी।
जिले के शीर्ष अधिकारियों पर कोरोना के अटैक से हड़कंप मच गया हैं।