SP के पास पहुंची मुर्गा चोरी की शिकायत: थाना प्रभारी को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
भिंड। मध्यप्रदेश में आये दिन हैरान कर देने वाले मामले सामने आते हैं। एक बार फिर प्रदेश के भिंड जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे जानकर सभी दंग रह गए। दरअसल, एक दंपत्ति मुर्गा चोरी की शिकायत लेकर sp कार्यालय पहुंचे। जहां sp ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि दंपत्ति ने sp के पास जाने से पहले cm हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत की है। पूरा मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दें कि मेहगांव थाना क्षेत्र के रहवासी पति-पत्नी घर में पले मुर्गा चोरी होने की शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहीं महिला ने चोरी हुए मुर्गे को वापस दिलाने व चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेहगांव थाना प्रभारी को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बता दें कि दंपत्ति ने अपने मुर्गा चोरी होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है। दंपत्ति शिकायतकर्ता का कहना है कि हमारा मुर्गा चोरी हो गया था, उसे हम दूसरे गांव से खोजकर ले आए। इस मामले में हम चाहते है कि पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करे।