पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश:- कहते हैं फर्ज से बड़ा कुछ नहीं होता. और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह साबित कर दिया. 

 आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का देहांत हो गया. बीते काफी दिनों से उनके पिता का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. 

 जिसके बाद कल सीएम आदित्यनाथ के स्वर्गवासी पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अंतिम दर्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी स्वयं दी.

 मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि पिता के अंतिम दर्शन में जाने की हार्दिक इच्छा थी परंतु वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ देश की लड़ाई, और जनता के हित में आगे बढ़ाने के कर्तव्य बोध के कारण मैं पिता के अंतिम दर्शन में शामिल नहीं हो सकूंगा. 

 साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी मां और पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से अपील की है कि वे लोग डाउन का पालन करते हुए कम से कम लोगों के साथ अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहे. 

Exit mobile version