नईदिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश अब कोरोना की दूसरी लहर से लगभग मुक्त हो चुका हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर अब लगभग 0% होने को हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संभावित तीसरी लहर को संभालने के लिए सरकार ने कमर कस ली हैं।
बता दे कि मार्च माह से कोरोना महामारी ने जिस तरह से पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में संक्रमित किया। उसमें लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश में ही व्यस्त रहे। लेकिन अब सीएम शिवराज बुधवार को दिल्ली जा रहे है, जहां वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे हैं।
इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण और उससे निपटने के सरकारी उपायों की जानकारी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को देंगे।
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना से निपटा गया, उसकी देशभर में तारीफ हुई है और मध्य प्रदेश मॉडल के नाम से इसे अन्य राज्यों को अपनाने की बात भी की गई हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सारी बातों की जानकारी देंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री इस बात की जानकारी भी देंगे कि यदि तीसरी लहर आती है तो मध्यप्रदेश ने उससे बचाव के लिए किस तरह के उपाय किए हैं।
गौरतलब है कि जिस तरह का अंदेशा जताया जा रहा है कि यह लहर बच्चों पर ज्यादा असर डाल सकती है तो उसी के मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश में विशेष रुप से बच्चों के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ-साथ मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, बिस्तरों की व्यवस्था, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की समुचित व्यवस्था जैसे उपायों से प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी हैं।